Friday, May 21, 2010

नाम ...!!!!!!


हथेली पर जिसे लिखती ...मिटती हो तुम
वोह नाम मेरा ही तो है

महेंदी जिसके नाम की रचाई है तुमने
वोह नाम मेरा ही तो है

सुनके जिसको पलके तेरी झुक जाती है
वोह नाम मेरा ही तो है

दिल पे तेरे जो नाम लिखा है
वोह नाम मेरा ही तो है

तेरे होंठों पे जो काँप रहा है
वोह नाम मेरा ही तो है

धड़कन में जो तेरी गूंज रहा है
वोह नाम मेरा ही तो है

अपना नाम जिससे जोड़ा है तुने
वोह नाम मेरा ही तो है

तेरे नाम के बिना जो अधुरा है
वोह नाम मेरा ही तो है

2 comments:

Anonymous said...

तेरे नाम के बिना जो अधुरा है
वोह नाम मेरा ही तो है
You complete me...
~Pearl...

संजय भास्‍कर said...

बहुत ही सुन्‍दर प्रस्‍तुति ।