कभी यु भी तो हो ..........
दरिया का साहिल हो ,
पूरे चाँद की रात हो ,
और तुम आओ ....!
कभी यु भी तो हो .....
परियों की महफिल हो ,
कोई तुम्हारी बात हो ,
और तुम आओ .....!
कभी यु भी तो हो .....
ये नर्म मुलायम ठंडी हवाएं ,
जब घर से तुम्हारें गुज़रे ,
तुम्हारी खुशबू चुरा ले मेरे घर आयें ,
और तुम आओ .....!
कभी यु भी तो हो ......
सुनी हर मंजिल हो ,
कोई ना मेरे साथ हो ,
और तुम आओ .....!
कभी यु भी तो हो ......
ये बादल ऐसा टूट के बरसे ,
मेरे दिल की तरहा मिलने को तुम्हारा दिल भी तरसे ,
तुम निकालो घर से और वापिस ना जा पाओ ,
कभी यु भी तो हों .....
तन्हाई हो , बूंदे हो ,
बरसात हो और तुम आओ ,
और कभी वापिसना जाओ ......
कभी यु भी तो हों ......... पलक .......
1 comment:
nice poem
keep it up
... ur frd rishi ...
Post a Comment