जो करता है तुम से प्यार
वो ही देता है तकलीफ हज़ार
उस के दिल मैं होता है
तुम्हारे हर बात के लिए इकरार
करो तुम चाहे कितना भी इनकार
पर लगेगा वो तुम्हे प्यार हर बार
रूठ जाओगे तो मनाएगी वो
हर बात पर तुम से करेगी तकरार
पर एक बार उस से कह कर देखना
जिन्दगी भर करेगी वो तुम्हारा इंतज़ार
तुम्हारे हर दुःख को अपना कर
देगी वो तुम्हे खुशियाँ हज़ार
करेगी तुम्हारी हिफाज़त कुछ ऐसे
जैसे पूलों की हिफजात कांटे करते है हर बार ....
3 comments:
जो करता है तुम से प्यार
वो ही देता है तकलीफ हज़ार
....Bilkul sahi kaha hai....aap ne.
agar aissa na ho to phir bohat takleef hoti hai,
so jub tum pyar karna to kabhi iqraar mat karna
koi jab iqraar kerta hai usse umeed hoti hai
koi jab iqraar kerta hai usse takleef hoti hay. …..
....bahut khoob palak
....raaaj
जिन्दगी भर करेगी वो तुम्हारा इंतज़ार...
Pearl...
Post a Comment