कैसे बयां करू उस लम्हे को बस शब्दों मैं ...?
जैसे सुखी धरती पैर हो सावन की पहली बोछार
जैसे सूरज की किरण आई हो कमरे मैं पहली बार
जैसे अच् उठी हो गोरी कलाई चूडियों की जनक से
जैसे दुल्हन का रूम निखर उठे कर के साजन का दीदार
और कैसे बयां करू उस लम्हे को
जब छुआ था तुम्हारे होठो ने मेरे ओठो को पहली बार... पलक ....
2 comments:
Really u have used Heart-touching words from your inside heart.
"Bina tere na ek pal ho, na bin tere kabhi kal ho.
ye dil ban jaye patthar ka, na isme koi halchal ho."
...Ravi
लोगो ने शराब महखाने जा जा कर पी है,
जो दो पल में उतर जायेगी
हमने तो पी है अपने महबूब की होटों से,
जो उमर भर ना उतर पायेगी.
पर्ल...
Post a Comment