Monday, March 7, 2011

मै वो हु जिसे तुम प्यार किया करते थे...!!!!


मैं वोही हूँ जिसे तुम प्यार किया करते थे
दिन में सो बार मेरा नाम लिया करते थे
क्या बात है ...कियूं मुझ से खफ्फा बेठे हो
किया किसी और को दिल अपना दे बेठे हो
फासले तो पहले ना हुआ करते थे ऐसे
मैं वोह हूँ जिसपे तुम एतबार किया करते थे
मुझ को मालूम है ये गम है कोई सोगातनहीं
तुम्हे मै अब अपना कहू ऐसे भी हालात नहीं
और अगर भूल गए हो तो कोई बात नहीं
ज़ख़्म तो पहले भी इस दिल पे तुम लगाया करते थे
मैं वोही हूँ जिसे तुम प्यार किया करते थे
दिन में सो बार मेरा नाम लिया करते थे

2 comments:

Raj said...

Palak...

Aap ki soch...aapki rachna aour upar se yeh picture...bahut kuchh keh jaate hai....

raaaj said...

Hi, I just wanted to say that I appreciate all the content that you have here ......ishaara kiss taraf hai palak.....?