Thursday, December 11, 2008

Missing U...!


यादों को आपकी लम्हा बना दिया करते हैं हम
उस एहसास को यूँ सहला लिया करते हैं हम
एक अरसे से आपकी इबादत में खोये थे हम कही
अब हर खुशी में आपको पा लिया करते हैं हम
कैसे करे शिकायत हम आपकी
की कभी गौर हम पर भी फरमा लिया कीजिये
की आप की बेरुखी को भी
आपका अंदाज़ मान लिया करते हैं हम ...

पलक




3 comments:

Dr. Ravi Srivastava said...

जिस दिल ने न आई चोट कभी वो दर्द किसी का क्या जाने,
खुद शमा को मालूम नहीं, क्यूं जल जाते हैं परवाने।
मत पूछो क्या गुज़रती है जुदा जब यार होते हैं,
आँसू तीर बन के जिगर के पार होते हैं।

Anonymous said...

Love is missing someone whenever you're apart, but somehow feeling warm inside because you're close in heart.


Pearl...

amul said...

Hi Pal,

i miss you tooooooo.....