मैं वोही हूँ जिसे तुम प्यार किया करते थे
दिन में सो बार मेरा नाम लिया करते थे
क्या बात है ...कियूं मुझ से खफ्फा बेठे हो
किया किसी और को दिल अपना दे बेठे हो
फासले तो पहले ना हुआ करते थे ऐसे
मैं वोह हूँ जिसपे तुम एतबार किया करते थे
मुझ को मालूम है ये गम है कोई सोगातनहीं
तुम्हे मै अब अपना कहू ऐसे भी हालात नहीं
और अगर भूल गए हो तो कोई बात नहीं
ज़ख़्म तो पहले भी इस दिल पे तुम लगाया करते थे
मैं वोही हूँ जिसे तुम प्यार किया करते थे
दिन में सो बार मेरा नाम लिया करते थे
दिन में सो बार मेरा नाम लिया करते थे
क्या बात है ...कियूं मुझ से खफ्फा बेठे हो
किया किसी और को दिल अपना दे बेठे हो
फासले तो पहले ना हुआ करते थे ऐसे
मैं वोह हूँ जिसपे तुम एतबार किया करते थे
मुझ को मालूम है ये गम है कोई सोगातनहीं
तुम्हे मै अब अपना कहू ऐसे भी हालात नहीं
और अगर भूल गए हो तो कोई बात नहीं
ज़ख़्म तो पहले भी इस दिल पे तुम लगाया करते थे
मैं वोही हूँ जिसे तुम प्यार किया करते थे
दिन में सो बार मेरा नाम लिया करते थे