Friday, May 15, 2020

खुद ही मुस्कुराना है
खुद के ही आंसू पोछना है
खुद का हाल भी पूछना है
खुद को ही बहलाना है
कभी मंद मंद
कभी चमक चमक
खुद ही खुद को हंसाना है
खुद ही खुद का फसाना भी है..


No comments: