Wednesday, August 17, 2011


आज जब बारिश हुए
ये भी एक ख्याल आया
क्यों न एक बदल हो
जो मेरा राज़दार हो
जो कुछ गुज़रा है
सुने वो एक पल ठहर के
तुम से जो भी कहना है
सुने वो हस कर
फिर चले वो मुस्कुरा के
फिर बरसे वो
बेधड़क हो कर
आज ही तेरे दिल पर...

No comments: