Thursday, September 5, 2019

वो स्त्री  जो सचमुच तुमसे प्यार करती है 
तुमको छोड़कर जाने का फैसला 
एक पल में नहीं करती। महीनों वो खुद को समझाती है ,,,
और जिस दिन वो तुम्हारे बिना खुद को 
सम्भालना और समझाना सीख जाती है , 
ठीक उसी पल वो तुमको छोड़कर सिर्फ़ ख़ुद की हो जाती है। 
तुमको उस दिन से डरना चाहिए जिस दिन स्त्री प्रेम और स्वाभिमान में से ,  
सवाभिमान को चुनती है। 
 क्योंकि उसी दिन स्त्री तुमसे मिले प्रेम को हीरे की तरह दिल में रख लेती है औऱ सारी दुनिया के लिए दिल के दरवाज़े सदा के लिए बंद कर लेती है। 
ये उसका अंतिम फैसला होता है तुमको छोड़ कर जाने का।

पहले वो बार-बार तुमको एहसास कराती है कि " अब पहले जैसा प्रेम महसूस नहीं हो रहा है  , प्रेम को कुछ वक्त दिया करो "

 तुम उसे और उसकी बातों को लापरवाही से टाल देते हो , और एक दिन वो तमाम यादें और प्रेम समेट कर तुमसे दूर चली जाती है।

एक बार तुम से मिला प्यार छोड़ और उस प्यार को समेट कर जा चुकी स्त्री कभी पहली सी नहीं रह जाती।

 तुम्हारे जिस प्रेम ने उसे कोमल और संतुलित बनाया था , तुम्हारा वही प्रेम उसे जीवन भर के लिए कठोर और निष्ठुर बना देता है।

 तुम लापरवाही में कभी जान ही नहीं पाते कि मरते दम तक वो स्त्री दुबारा वैसी कभी नहीं बन पाती,  जैसी वो तुमसे मिलने से पहले थी।

अपनी मौज में चलते तुम कभी जान ही नहीं पाते कि -
"तुम एक हरी-भरी , खिली औऱ खिलखिलाती स्त्री और उस के प्यार और जस्बात की हत्या कर चुके हो..."

- मन का रेडियो

Tuesday, June 25, 2019

नदियो की उम्र न होती..
 जब तक बहता जल है तब तक रवानी रहती है.. ऊँ
डूबोइए और साँसों को बहता देखिये..
 बादल भी समेट लेती हैं.. 
उड़ती चिड़ियाँ भी... 
सूखे पत्ते भी लहरों पर आगे-आगे दौड़ते हैं और पीछे-पीछे नदी का वेग उमड़ता रहता है... कौ
कहता है नदियाँ पायल नहीं पहनती हैं.. 

Tuesday, June 18, 2019


सबसे खराब होता है
जाने या ठहरने के
बीच के निर्णय पर 
कहीं अटक जाना
कदमों का
ठिठके रहना
देर तक दहलीज़ पर
आकुल और कातर

छलके विदा आंसुओं
के मध्य ही
लौट आने की इच्छा जगना

अंतिम आस निराश के 
संशयों के बीच झूलना

सबसे खराब होता है
रूकने की इच्छा होने पर भी
चले जाना

Sunday, June 16, 2019

जो तेरे गुलाबी लब मेरे लबों को छू जायें,
मेरी रूह का मिलन तेरी रूह से हो जाये,

ज़माने की साज़िशों से बेपरवाह हो जायें,
मेरे ख्वाब कुछ देर तेरी बाहों में सो जायें,

मिटा कर फ़ासले हम प्यार में खो जायें,
आ कुछ पल के लिये एक-दूजे के हो जायें।