Tuesday, January 26, 2010

Khamoshiyan


पिछले पहर की रात थी
तनहइयां और उसकी याद थी

चाँद ने मुझ से कहा कौन है ?
में ने कहा कोई खास नहीं

बोला ज़िन्दगी कैसी है ….????
में ने कहा कोई साथ नहीं

बोला फिर क्या चाहती हो….???
में ने कहा कोई आस नहीं

बोला तुमने प्यार किया है..???
में ने कहा कुछ याद नहीं

बोला तुम्हारे साथ भी धोका हुआ??
में ने कहा ऐसी कोई बात नहीं

बोला फिर एक बात कहूँ तुमसे..???
में ने कहा कोई ऐतेराज़ नहीं

बोला फिर …………..
तुने प्यार किया है जिस से अब वोह तेरे साथ नहीं......

और तू उस के प्यार मै जोगन बनी है......
मै ना कुछ बोल पायी बस खामोशियों ने बाते की .........
palak

Sunday, January 10, 2010