Sunday, November 29, 2015

एक अधूरी कहानी......





            उसकी गर्म हथेलियों की मज़बूत पकड़ में मेरी उंगलियां बर्फ सी
 ठंडी पड़ चुकी थी , जैसे जैसे रास्ता ख़त्म हो रहा था उसके हाथों की गर्मी 
ठंडे पसीने से भीगनें लगी , हाथों की मज़बूत पकड़ और मज़बूत हो गई
मै उसकी आंखो में गहरा ठहरा पानी साफ देख पा रही  थी , बहोत कुछ 
कहना था उसे जो मेरी आंखें उसकी आंखों में पढ़ रहीं था मंजिल आ चुकी 
थी दो जोड़ी पैर , उस अनचाही मंजिल पर आकर थम गये 
दोनों के रास्ते एक दूसरे को काटते हुये आगे बढ़ गये... उसके ठंडे पसीने 
से तर गर्म हाथों की मज़बूत पकड़ से मैंने अपनी ठंडी पड़ चुकी हथेलियां 
अलग कर लीं दिल में बसे एहसासों पर बर्फ जम चुकी थी मेरी नाकामी 
और उसकी बेबसी की और आंखों में ठहरा पानी हम दोनों की आंखो से 
झरने सा फूट पड़ा ...

और सब कुछ एक अधूरी कहानी में बदल गया......

Tuesday, July 14, 2015




काश तुम भी तुम्हारी यादों की तरह बन जाओ


ना वक्त देखो ना बहाना, बस चले आओ...



इश्क वो नही जो तुझे मेरा कर दे 

इश्क वो है जो तुझे किसी और का होने ना दे......


कुछ खास नहीं दास्ताने मोहब्बत मेरी.......


हर रात का आखरी खयाल तेरा..


 और..

 हर सुबह की पहली सोच तेरी...

...पल ...



विरह इश्क की परछाई होती हैं 

और परछाई के मुक्कदर में कभी जिस्म नहीं होते

दावा इश्क का और भूख जिस्म की

अगर ये मोहब्बत है...

तो हवस क्या है?


...पल ...



हम कितना करीब आ गए थे उनके,
ये जाना उनसे दूर जाने के बाद,
हमारी साँसों में घुल गयी थी साँसें उनकी,
ये जाना अपनी साँसों के थम थम के आने के बाद.....

...पल ...



ये हिचकीयोँ को मत भेजो अपना जासूस बना के....

हमे और भी काम है तुम्हें याद करने के सिवा.....



"तू " और " मैं " बाटते गए लोग कि जैसे ...

"हम" का वजूद ख़त्म हुआ कुछ इस कदर मेरे शहर में....

...पल ...

अनजान सी वो लड़की पूछ गई मंजिल का पता..... 

फिर क्या....? 

भूल गया वो लडका... अपना रास्ता...

...पल ...

Thursday, April 30, 2015

तुम..?



कभी आग आग 
कही धुँआ धुँआ 
कभी आस पास 
कभी यहाँ वहां 
कबी शोर हो तुम 
कभी मौन हो तुम 
कौन हो तुम..?

दर्द  से गेहरे 
सोच से उलझा 
प्यार  से नाज़ुक 
नक्श तुम्हारे 
ज़ेहन मै मेरे 
धुंधले धुंधले 

 इक शब्द हो तुम 
कोई सच हो तुम 
या उल्ज़ा हुआ ख्याल हो तुम 
कही रंगों से घुले 
कभी इनकार का 
कभी इंतज़ार का  
कभी इकरार का 
कभी तकरार का 
भीगा सा एक रंग प्यार का 
कभी  बे - मिसाल से 
कभी ला - जवाब से 
तू जो भी है 
बस मेरा ख्याल है 
या मेरे सवालो का जवाब है ....


Thursday, April 16, 2015



तु ले जा संग हाथो मै थाम मेरा हाथ लिये....

खुशियो के पंख खोल ख्वाबो का आसमान लिए ...

तुज से हि शुरु  हो के तुज पर हि हो दुनिया मेरी खतम 

जिन्दगी  मेह्के तेरी यादो कि बहार लिये ...

मेहदी  का रंग  भी लगे इतना फ़िका...

तु दिल मै गेहरा  रंग - ए - गुलाल लिए ..

ना चाहु चांद तारो का टिका ....

तु सजा मांग मे प्यार जन्मो का  लिए ......



सपने जो तेरे नाम से बुनती हु ....




जब जब हथो मे मेहदी का घेहरा  रंग चढा  था ...

तब तब  तेरे प्यार का असर दिखा था..

जब जब हथो मै कंगन खनकते ....

तब तब मेरी अखियो से मोती बरसते ....


जब जब पैरो कि पायल छनकती ...

तब तब तेरे आने  कि उम्मीद मचलती ......

जब जब .....

तब तब........


Wednesday, April 15, 2015

कहो श्वेताम्बरा ,कितने .......



कहो श्वेताम्बरा
कितना सहा ,कितना कहा ?
कितना  वक्त तुमने अपनी मुट्ठियों में बाँधा ?
कितने मौसम ,बेमौसम ठहर गए ?
कितनी बार तुम्हारे पांव दरवाजे से झांकते उजाले की और बढे
और कितनी बार तुमने उन्हें समझाया |
कितनी बार तुमने दहलीजों को चूमा ?
कितनी बार लड़ आई तुम अपने हिस्से का युद्ध |
कितनी बार टूटा वो सब कुछ जो शीशा था
कितनी बार पिघला वो सब जो पत्थर था |

कहो श्वेताम्बरा
कितना खोया ,कितना पाया ?
कितनी आग अब भी तुम्हे सड़कों पर नजर आती है ?
कितनी राख तुम्हारे साथ लिपट कर सो जाती है ?
कितने रंग तुम्हे खुद में नजर आते हैं ?
कितना बेरंग हो जाता है सब कुछ
जब बीता हुआ कल धडधडाते हुए तुम्हारे भीतर चला आता है |
कितनी धूप ,कितनी छाँव
अब भी तुम्हारे आँगन में कुर्सी से सर टिकाये बैठी है |


कहो श्वेताम्बरा
कितना बादल ,कितना पानी ?
कितनी बार टूटा तुम्हारी आँखों का संयम ?
कितनी बार होंठ बस थरथराते हुए रह गए ?
कितने अकेले हो जाते हो तुम मेरे जाने के बाद ?
कितना अकेला कर देता हूँ मैं तुम्हे
जब कभी तुम्हारे पास होकर भी तुम्हे ढूँढता हूँ |


कहो श्वेताम्बरा कितनी दुआएं,कितनी मन्नतें
खर्च कर दी तुमने उनके लिए
जिनके लिए तुम्हारा होना केवल कविता के होने जैसा है
कितनी बार पुकारोगी तुम उनका नाम
जो तुम्हारे शहर को सजदा कर लौट चुके हैं |
कहो श्वेताम्बरा ,कितने .......



यह  रचना  अवेश जी के  काव्य  संग्रह  मै से एक है ..मुज से यह खुबसुरत  रचना  पढवाने  के लिये  बहुत  बहुत  धन्यवाद .....

पलक..........



Sunday, April 5, 2015

Mood Swings...Defence man's GF..!


" Pick up the call,.... Pick up the call
   Please
             pick up please...."

Why didn't he pick up the call..?

Where is he..?     thinking....

"may be he is busy"
or 
" may be phone is on slient mode"

"what if he is not well and there's nne to take care of him...?"

No No....
I'm thinking too much...Nothing like that...

But he never take so long to respond..Atleast a message dropped..
again..i think....

"Stupid me... if he is in major duties..how will he reply me..."

It's is been 3 hrs and not a single call..I'm tensed 

" Don't Worry, just a random moment...stay strong... clam....."

"Go to he hell bloody mind..My heart is beating like anything..
 I hope all well...he is fine...."

" 4 hrs and 17 min...He didn't take so long..Should i call him again..?"

Shut Up ... He is busy.. Don't disturb.."you know that he will call you..once he will be free..."

now its 6hrs...and 21 min....

just looking at the phone..again and again...
"He might be outside for some work, So couldn't take the call.."

In the mean time.phone started ringing.."Trig-Trig"

As I pick up the call his voice came..."Hello Love...."

"Where were U?".....
"Are U Ok..?, All well...?, How are u..?..Answer me stupid...Answer me....

                      I was throwing the question one after another...


"Easy Angel ...Easy ....Take a deep breath first...." his soothing  voice clamed me down....

i screamed..."Answer me first... i m not in a mood of joke.."

He laughed "you are not letting me answer sweetheart...."

"Ok..Ok..Now tell me fast.." I said while taking a deep breath..

"I was sleeping Gulaaboo...so, coludn't hear it.." He simply replied as if he had done nothing....

"What.?"
"You were sleeping?" I asked angrily....

"Yes, Darling...Why..?" he innocently ask to have a blast from my side..

"Don't talk to me. And here I was dying in tension..How could you..Haaa... How could You?"

"Sun to jara... "

"Shut up..Don't you dear talk to me ever"

"But I..."

"I said, Shut up"

"But I"

"What..? But I... But I..haaa...."

"But I  Love You "

"I Hate You..samjhay...."

"I Love You Most"


"I Hate you Most"

"sweetheart...Darling... man jao na..I Love you na..kaan pakde hai bas.."

"Ok..I Love you Toooooooooo, Threeeeee, Fourrrrr" "Dare you do it again..?"

Sorry ...Sorry.. ab nahi hoga aisa.."Let me punish myself by kissing you"

"noway...Impossible...Ja Jaaaa..."

"Nothing is impossible for Us sweetheart.." and he laughed.......






Friday, April 3, 2015


उस के खयाल से हि है खुबसुरत दुनिया .....
वो जब साथ होगा तो क्या बात होगी ......


नहि मालुम कब से है ताल्लुक तुम से यह अपना.....
तुम्हारा अक्स था दिल मै तुम्हारे नाम से पहले ......



आज मैनें......

फिर अहसास लिखे थे....

आज फिर उन्होनें.....

अल्फ़ाज़ ही समझे.....

Saturday, March 28, 2015



जो पल बीते साथ में.
फिसलती रेत हो जैसे हाथ में..
अब याद आते है...!

हर बात बताने की जल्दी...
सब कुछ कह जाने की जल्दी...
अब याद आते है..

कभी खूब हसना ..
और कभी कभी रोना..
दोस्तों से नाराज होने का जैसे हक होना...
अब याद आते है..

वो पुराने से दिन..
वो पल छिन...
अब याद आते है..

जो गुजर गये..
फिर न आने के लिए ...
दे गये यादे , खो जाने के लिए...
अब याद आते है...!

पास है दूर , रहके भी..
जो नहीं है..भूल जाने के लिए....!
अब याद आते है...

वो बेफिक्री की जिन्दगी...
वो परिंदों सा जीवन...
अब याद आते है...!

पेड़ की छाया में..
गप्पे लड़ाते हम ..
अब याद आते है...


कभी न बिछड़ेंगे ...
देंगे साथ हर दम..
दोस्ती के वो मौसम..
अब याद आते है....

इन यादो के सहारे..
आगे बढ़ते जाते है..
फिर लौटेंगे दिन वो पुराने..
दिल को ये समझाते है...
दोस्त न सही ..
दोस्ती साथ रहती है...
ऐसी दोस्ती को दिल में बसाए जाते है..!

दिल पे दस्तक देकर, मन में जो बस जाते है...
वहीँ पल...अब याद आते है...!! 

Thursday, March 26, 2015





दिवने - ए- गजल जिस कि महोब्बत मे लिखा  था ,
वो शक्श किसी और कि  किस्मत मै लिखा था 

वो अल्फ़ाज कभी उस कि नजर से नहि गुजरा 
जो डुब के जस्बात कि सिद्दत्  मै लिखा था ..

लकिरो से ऐसे कोइ उम्मीद  नहि थि ....
मगर......
शायद तुज से मिलना  किस्मत मे दुबारा लिखा था 

PG



Wednesday, March 25, 2015


अजीब हालात  होते   है  इस महोब्बत  मै  दिल के ,
उदास जब् भी  यार हो, 
कसूर अपना  हि   लगता  है .....



कुछ पल खामोशियों में खुद से रूबरू हो लेने दे यार,


ज़िन्दगी के शोर में खुद को सुना नहीं, मुद्दतों से मैंने।