Tuesday, June 25, 2019

नदियो की उम्र न होती..
 जब तक बहता जल है तब तक रवानी रहती है.. ऊँ
डूबोइए और साँसों को बहता देखिये..
 बादल भी समेट लेती हैं.. 
उड़ती चिड़ियाँ भी... 
सूखे पत्ते भी लहरों पर आगे-आगे दौड़ते हैं और पीछे-पीछे नदी का वेग उमड़ता रहता है... कौ
कहता है नदियाँ पायल नहीं पहनती हैं.. 

Tuesday, June 18, 2019


सबसे खराब होता है
जाने या ठहरने के
बीच के निर्णय पर 
कहीं अटक जाना
कदमों का
ठिठके रहना
देर तक दहलीज़ पर
आकुल और कातर

छलके विदा आंसुओं
के मध्य ही
लौट आने की इच्छा जगना

अंतिम आस निराश के 
संशयों के बीच झूलना

सबसे खराब होता है
रूकने की इच्छा होने पर भी
चले जाना

Sunday, June 16, 2019

जो तेरे गुलाबी लब मेरे लबों को छू जायें,
मेरी रूह का मिलन तेरी रूह से हो जाये,

ज़माने की साज़िशों से बेपरवाह हो जायें,
मेरे ख्वाब कुछ देर तेरी बाहों में सो जायें,

मिटा कर फ़ासले हम प्यार में खो जायें,
आ कुछ पल के लिये एक-दूजे के हो जायें।